जमानियां : सकारात्मक खबर! होली के चलते जमानियां के दो मस्जिदों में 2 बजे पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज, सभी ने किया स्वागत



जमानियां। बीते दिनों जिले के हर थानों में प्रशासन द्वारा लगातार कई बार शांति समिति की बैठक करके होली व जुमे की नमाज के दौरान शांति बनाए रखने की अपील जमानियां में देखने को मिली है। इस दौरान जमानियां कस्बा व स्टेशन बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपस में बैठक करके होली पर जुमे की नमाज के कार्यक्रम को थोड़ा आगे बढ़ाते हुए उसका समय 2 बजे करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय पर पूरे क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की जमकर सराहना हो रही है। बता दें कि हिंदु समुदाय के प्रमुख पर्व होली के दिन ही जुमे की नमाज भी पड़ रही है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसके लिए लगातार क्षेत्र में शांति की अपील की जा रही थी। इस बीच जमानियां के दो मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय ने नमाज का समय बदल दिया है। कस्बा स्थित जामा मस्जिद व लोदीपुर स्थित नूरी मस्जिद के इमामों ने आपस में बैठक की और सभी की रजामंदी से इस निर्णय को लेकर प्रशासन को सूचित किया कि वो होली पर जुमे की नमाज के समय को आगे बढ़ाते हुए दो बजे कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र में शांति कायम रहे। मुस्लिम समुदाय के इस निर्णय का प्रशासन सहित हिंदु समुदाय ने भी स्वागत किया है।