सैदपुर : औड़िहार में बाइक को टक्कर मार तेज रफ्तार चार पहिया फरार, दंपति की हालत गंभीर, रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद घायल के भाई ने थाने में तहरीर दी। भटौला गांव निवासी 50 वर्षीय राधेश्याम सिंह यादव पुत्र स्व. मिश्री अपनी पत्नी रीता देवी के साथ बाइक से भभौरा जा रहे थे। अभी वो औड़िहार में थे कि तभी तेज रफ्तार चार पहिया उन्हें टक्कर मारते हुए फरार हो गई। घटना के बाद दोनों को सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाबत घायल के छोटे भाई अच्छेलाल ने थाने में तहरीर दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बारांचवर : रंग भरी एकादशी पर महादेव को अबीर गुलाल चढ़ाकर लोगों ने खेली जमकर होली
जखनियां : लिफ्ट लेकर बाइक से जखनियां बाजार जा रही महिला की गिरकर मौत, मचा कोहराम >>