जखनियां : सहकारी समितियों से खाद व यूरिया के नदारद होने से क्षेत्र में खोखला साबित हो रहा शासन का दावा, किसानों की ढीली हो रही जेब





जखनियां। रबी के फसल की बुआई का समय आ गया है लेकिन खेती के लिए किसानों को समुचित खाद उपलब्ध कराने का शासन का दावा व वादा क्षेत्र में पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है। क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों से यूरिया व खाद नदारद होने से किसानों को इनकी तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यूरिया व खाद की किल्लत से किसान मजबूरन बाजारों से ऊंची कीमतों पर इन्हें खरीदने के लिए विवश हो रहे हैं। वहीं शासन का दावा है कि रबी के फसलों की बुआई के लिए खाद की कमी नहीं है। इसके बावजूद किसानों को सहकारी गोदामों पर खोजने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है कि न्याय पंचायत स्तर पर साधन सहकारी समितियों का गठन करके किसानों को खेती संबंधित सामानों को घर-घर मुहैया कराने की व्यवस्था तो की गई लेकिन आज साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों की आवश्यकताएं पूरी न होने पर किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : कट्टा खोंसकर जा रहा बदमाश धराया, गया जेल
गाजीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई बैठक में युवा दिवस मनाने को लेकर हुई चर्चा, बनाई योजना >>