औड़िहार : होली के पूर्व रेलवे का बस रेड टिकट अभियान, बेटिकट व गलत टिकट पर चल रहे 102 यात्री धराए, मचा हड़कंप





औड़िहार। होली पर्व पर बाहर से आने वाले बेटिकट यात्रियों की धर पकड़ के लिए बुधवार को सहायक वाणिज्य प्रबंधक पशुपति नाथ मिश्रा के नेतृत्व में औड़िहार जंक्शन पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाराणसी सिटी स्टेशन को आधार बनाकर वाराणसी सिटी से औड़िहार रेलखण्ड पर चलने वाली कई ट्रेनों में चेकिंग सहित जंक्शन पर चेकिंग की गई। इस दौरान बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी- जौनपुर मेमू एक्सप्रेस, बनारस-भटनी सवारी गाड़ी, रक्सौल-आनन्दविहार सद्भावना एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल काशी दादर एक्सप्रेस, मऊ-प्रयागराज मेमू एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस सहित विभिन्न गाड़ियों में किलेबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग की गई है। अभियान के दौरान टीम ने गलत टिकट या बिना टिकट के यात्रा कर रहे कुल 102 यात्रियों को पकड़ लिया और उनमें से 82 लोगों द्वारा जुर्माने के रूप में कुल 31 हजार रूपए जमा करने पर उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। लेकिन 20 यात्रियों द्वारा जुर्माने की रकम नहीं चुकाई गई, जिसके चलते उन सभी को बस से वाराणसी ले जाया गया और ट्रॉयल के लिए रेलवे मजिस्ट्रेट महेन्द्र पांडेय के सामने पेश किया गया। वहां जुर्माना चुकाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इधर अभियान की सूचना मिलते ही इस रेलखंड के हर रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़कियों पर टिकट लेने के लिए भीड़ लग गई थी। टीम में मुख्य टिकट निरीक्षक विवेक वाजपेयी, टिकट निरीक्षक महरूफ खान, अमित, उमेश यादव, अरविन्द, नरेंद्र पाठक सहित कुल 17 टिकट जाँचकर्मी व आरपीएफ के 10 जवान शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गाजीपुर की बेटी ने बिहार में चल रहे नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे प्रदेश का ऊंचा किया सिर
नंदगंज : दो नाबालिगों का अपहरण व दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने श्रीगंज व सहेड़ी तिराहे से किया गिरफ्तार, गए जेल >>