फिर चर्चाओं में आया मुहम्मदाबाद, कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने व उसके भाई से वसूली करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार





मुहम्मदाबाद। बीते दिनों व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर कोतवाल रामसजन नागर यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से भागने के लिए साधन का इंतजार कर रहे संदिग्ध को धर दबोचा और लेकर थाने आए। उसने अपना नाम लियाकत अली निवासी मछली बाजार, यूसुफपुर बताया। उसके खिलाफ पहले से ही कोतवाली में 3 मुकदमे दर्ज हैं। इस बाबत कोतवाल ने बताया कि उसके खिलाफ कपड़ा व्यवसायी शेख मुहम्मद इमरान ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बदमाश लियाकत अली ने उससे 7 लाख रुपये के रंगदारी की मांग की थी। बताया कि उक्त बदमाश पहले ही मेरे भाई शेख अब्दुल मन्नान से 2 लाख रुपये की वसूली कर चुका था। इसके बाद अब मुझसे 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था और न देने पर जान से मारने की या हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दे रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : दोना-पत्तल के कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी आग, दो लाख रूपए का सामान जलकर राख
जमानियां : सकारात्मक खबर! होली के चलते जमानियां के दो मस्जिदों में 2 बजे पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज, सभी ने किया स्वागत >>