करंडा : मुकदमों से फरार चल रहे 4 वांछितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार



करंडा। स्थानीय पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में लंबे समय से फरार चल रहे 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कई मुकदमों से लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ सीजेएम द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने इन मामलों में योगेश सिंह पुत्र स्व. उदयकान्त सिंह निवासी गोशन्देपुर, रामधनी व उसका भाई धनंजय चौधरी पुत्र छांगुर चौधरी निवासी सरौली व पारस यादव पुत्र स्व. हंसराज यादव निवासी बलवन्तपुर धरम्मरपुर को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया और उन सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीम में बड़सरा चौकी प्रभारी सचिन सिंह सहित एसआई जगदीश प्रताप सिंह, संजय पाठक आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज