नंदगंज : मुकदमों से फरार बदमाशों के खिलाफ जारी हुआ एनबीडब्ल्यू, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार



नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने कुछ मुकदमों में लंबे समय से न्यायालय में न पेश होने व फरार होने के चलते गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद 6 वांरटियों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में चल रहे मुकदमों से फरार होने के चलते न्यायालय से आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। जिसके अनुपालन में पुलिस ने हकीमपुर गांव के लालू पुत्र खुशहाल, मनोज पुत्र चन्ना व अमरनाथ बिंद पुत्र स्व. लक्षिराम बिंद सहित तुरना गांव निवासी लालता राम व उसका भाई मूरत राम पुत्र सुखनंदन और जनार्दन राम पुत्र बहती राम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई श्याम सिंह व राजेंद्र दुबे सहित कां. राजेश कुमार व सुशील कुमार रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज