जखनियां : लिफ्ट लेकर बाइक से जखनियां बाजार जा रही महिला की गिरकर मौत, मचा कोहराम





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के जखनियां-भुड़कुड़ा नहरी मार्ग पर बाइक के हिचकोला खाने से लिफ्ट लेकर जा रही महिला की गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हुसनपुर गांव निवासिनी 45 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी रवि राम को किसी काम से अपने गांव से जखनियां बाजार में आना था। लेकिन कोई साधन न आने के चलते उन्होंने जखनियां बाजार आ रहे एक बाइक को रोककर उस पर पत्नी को बिठा दिया। इस बीच बाइक आगे बढ़ी और सड़क खराब होने के चलते बाइक ने हिचकोला खाया। उसी समय शकुंतला की साड़ी बाइक के पहिए में फंस गई और सीधे सड़क पर जा गिरी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे फौरन सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाल शैलेश मिश्र ने बताया कि बाइक से गिरकर महिला की मौत हुई है लेकिन अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : औड़िहार में बाइक को टक्कर मार तेज रफ्तार चार पहिया फरार, दंपति की हालत गंभीर, रेफर
रेवतीपुर : बीमार दोस्त को देखकर लौट रहा युवक घर पहुंचने से पहले बन गया लाश, परिजनों में मचा कोहराम >>