भांवरकोल : शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए बच्चे, प्रधान व प्रधानाचार्य ने दिखाई हरी झंडी



भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के लिए बच्चों को रवाना किया गया। इस दौरान स्कूल के 96 बच्चों को ऐतिहासिक स्थल सारनाथ के लिए रवाना किया गया। प्रधान अंजली राय व प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने बस को हरी झंडी दिखाई। प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाना, बाहरी शिक्षा देने का बेहतर माध्यम है। कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन काल में शैक्षिक भ्रमण करना चाहिए। इस मौके पर हरेंद्र यादव, सुशील कुमार, लल्लन यादव, सुरेश राय, जन्मेजय वर्मा, बिजली पटेल, विष्णुकान्त खरवार, अशोक राय, हर्ष सिंह, चंदन राय, अनूप राय, सुधा शुक्ला, निधि राय, संगीता सिंह, बुच्ची सिंह, खुशी परवीन, दिव्या यादव, अंजली ठाकुर आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज