दुल्लहपुर : कट्टा खोंसकर जा रहा बदमाश धराया, गया जेल





दुल्लहपुर। स्थानीय पुलिस ने अवैध देशी तमंचे के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष केपी सिंह चुरामनपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां से संदिग्ध गुजरा तो पुलिस उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ। जिसके बाद उसे लेकर थाने आए। उसने अपना नाम राजकुमार चौहान पुत्र मुन्नीलाल चौहान निवासी कादिर शाहपुर दुल्लहपुर बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया या। टीम में उपनिरीक्षक जगतपति मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जनसमुदाय के लिए वरदान बना कालेपुर का आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक जांच, परामर्श और इलाज की मिल रही सुविधा
जखनियां : सहकारी समितियों से खाद व यूरिया के नदारद होने से क्षेत्र में खोखला साबित हो रहा शासन का दावा, किसानों की ढीली हो रही जेब >>