गाजीपुर : पीजी कॉलेज में सकुशल संपन्न हुई सीटेट की दो दिवसीय परीक्षा, कुल 1024 में 92 ने छोड़ी परीक्षा





गाजीपुर। नगर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित दो दिवसीय केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) सकुशल संपन्न हो गई। इस दौरान प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर 14 दिसंबर को सुबह की पाली में 242 पंजीकृत परीक्षार्थियों में कुल 220 उपस्थित व 22 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में पंजीकृत 540 परीक्षार्थियों में 490 उपस्थित व 50 अनुपस्थित रहे। प्राचार्य ने बताया कि रविवार को एकल पाली में पंजीकृत कुल 242 के सापेक्ष 222 उपस्थित रहे और 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर सीबीएसई द्वारा डॉ नीतू सिंह को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था। परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाये रखने के लिए गेट पर प्रवेश के समय ही सम्बन्धित एजेंसी द्वारा परीक्षार्थियों के आधार कार्ड से बायोमैट्रिक मिलान किया जा रहा था और मिलान के बाद ही उनका प्रवेश हो रहा था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : हाईवे पर फिलिंग स्टेशन का हुआ शुभारंभ, क्षेत्रीय प्रबंधक ने काटा फीता
गाजीपुर : पूरे जिले समेत प्रदेश भर में शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना, 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराने पर मिलेगा 70 प्रतिशत तक का फायदा >>