देवकली : हाईवे पर फिलिंग स्टेशन का हुआ शुभारंभ, क्षेत्रीय प्रबंधक ने काटा फीता





देवकली। क्षेत्र के कुंवरपुर में परम ज्योति फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भारत पेट्रोलियम अलीनगर चंदौली के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक मंडल ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कहा कि सड़कों पर वाहनों की तेजी से बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए ये फिलिंग स्टेशन खोले जा रहे हैं। कहा कि ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण ईंधन तथा अन्य सुविधाएं मिले, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। प्रबंधक व पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव ने कहा कि यहां पर ग्राहकों को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, ताकि ग्राहकों को कोई असुविधा न हो। इस मौके पर पूर्व एमएलसी विजय यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सच्चेलाल यादव, सपा नेता सत्येंद्र सिंह सत्या, सुजीत यादव, शिवप्रसाद यादव, रामबचन यादव, महेन्द्र यादव, श्रीनाथ यादव, रामनगीना यादव, मुकेश यादव, दिलीप यादव, उपेन्द्रलाल यादव, नरेन्द्र कुमार मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : शिवपूजन बाबा आश्रम में दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
गाजीपुर : पीजी कॉलेज में सकुशल संपन्न हुई सीटेट की दो दिवसीय परीक्षा, कुल 1024 में 92 ने छोड़ी परीक्षा >>