गाजीपुर : पूरे जिले समेत प्रदेश भर में शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना, 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराने पर मिलेगा 70 प्रतिशत तक का फायदा





गाजीपुर। शासन व विभाग की मंशा पर रविवार से गाजीपुर सहित पूरे प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना का शुभारंभ किया गया। इस बाबत एक्सईएन आशीष कुमार ने बताया कि आज से एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराने का कार्य शुरू हो गया है। बताया कि पूरे खं डमें कुल 12 स्थानों पर कैंप लगाए गए, जिसमें कुल 84 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। बताया कि पहले ही दिन करीब साढ़े 9 लाख रूपए का बकाया योजना के तहत जमा कराया गया। बताया कि गांवों में जाकर भी लोगों को इसके लिए जागरूक किया गया। बताया कि इस योजना के तहत अगर उपभोक्ता 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराते हैं तो उन्हें 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी लेकिन उसके बाद पंजीकरण कराने में छूट का प्रतिशत कम हो जाएगा। बताया कि रविवार होने के चलते पहले दिन कम लोगों ने पंजीकरण कराया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीजी कॉलेज में सकुशल संपन्न हुई सीटेट की दो दिवसीय परीक्षा, कुल 1024 में 92 ने छोड़ी परीक्षा
जनसमुदाय के लिए वरदान बना कालेपुर का आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक जांच, परामर्श और इलाज की मिल रही सुविधा >>