करंडा : शिवपूजन बाबा आश्रम में दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़



करंडा। क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित बाबा शिवपूजन आश्रम पर रविवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा और वो दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान बिहार, चंदौली आदि दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन करके आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से जो भी मांगा जाता है, वो पूरा होता है। सचिव राजेश चौबे की निगरानी में यहां बेहद भव्य मंदिर बन रहा है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज