सैदपुर : 17 दिसंबर को गाजीपुर के इन केंद्रों पर होंगी श्री बालकृष्ण यति इंका पर डीएलएड के गणित की रद हुई परीक्षा



सैदपुर। क्षेत्र के महामंडलेश्वर श्री बालकृष्ण यति इंटर कॉलेज पर बीते दिनों हुई डीएलएड की गणित की परीक्षा को रद कर दिया है। साथ ही उक्त परीक्षा की नई तारीख सैदपुर डायट द्वारा घोषित की गई है। डायट प्राचार्य व उपशिक्षा निदेशक हेमंत राव ने पत्र जारी करते हुए बताया कि महामंडलेश्वर श्री बालकृष्ण यति इंटर कॉलेज पर डीएलएड के प्रथम सेमेस्टर में गणित की परीक्षा बीते 9 अगस्त को आयोजित हुई थी। उक्त परीक्षा को रद कर दिया गया था। जिसके बाद अब उक्त परीक्षा को आगामी 17 दिसंबर को जिले के राजकीय सिटी इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित कराया जाएगा। जिसके लिए परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र 16 दिसंबर को अपने विद्यालय से ले लेना है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज