जमानियां : बंद घर का ताला तोड़कर चोरी, चोरों के अंदर डर से टल गई बड़ी वारदात





जमानियां। नगर स्थित वार्ड 9 में चोरों ने बंद पड़े घर का ताला चटकाकर हजारों रूपए के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि चोर सिर्फ एक कमरे का ही ताला तोड़ पाए थे। संभवतः किसी डर के वजह से दूसरे कमरे का ताला नहीं तोड़ सके। जिससे उसमें रखा सामान बच गया। हुआ ये कि वार्ड 9 निवासी दिगंबर उपाध्याय परिवार के साथ चंदौली के कंदवा स्थित अपने गांव बकौड़ी गए थे। रविवार को जब वो लौटे तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है। जिसके बाद उनके होश उड़ गए। अंदर जाने पर देखा कि कमरे का ताला टूटा है और दो टीवी को चोरे ले गए हैं। लेकिन उनको सुकून तब मिला, जब दूसरे कमरे का ताला सुरक्षित मिला। जिससे उनका कम ही नुकसान हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। चौकी प्रभारी अशोक सिंह भी मौके पर पहुंचे। कहा कि छानबीन की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्रों पर ड्यूटियां करने वालों का बोर्ड ने तय किया मेहनताना, बढ़ाई गई धनराशि
मरदह : भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के पूर्व टेक्निशियन संदिग्ध हाल में 6 दिनों से गायब, नहीं लगा सुराग >>