मरदह : भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के पूर्व टेक्निशियन संदिग्ध हाल में 6 दिनों से गायब, नहीं लगा सुराग





मरदह। दुनिया के विख्यात भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के सेवानिवृत्त कर्मचारी बीते 6 दिनों से लापता हैं लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। थानाक्षेत्र के बरहीं निवासी 74 वर्षीय रामबली सिंह यादव एटॉमिक सेंटर में टेक्निशियन थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जिससे वो परिवार के साथ घर पर ही रहते हैं। परिजनों ने बताया कि 6 दिनों पूर्व वो अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गए। हर संभावित स्थान, रिश्तेदारियों आदि जगहों पर तलाशने के बावजूद न मिलने पर उनके पुत्र अशोक ने थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि 5 दिन पूर्व वो सुबह रोज की तरह टहलने निकले थे। सीसीटीवी फुटेज देखने पर वो सुबह साढ़े 6 बजे टहलते हुए फ़ोरलेन के सर्विस रोड से दक्षिण तरफ जाते दिख रहे हैं। इसके बाद बाद उनका पता नहीं लगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : बंद घर का ताला तोड़कर चोरी, चोरों के अंदर डर से टल गई बड़ी वारदात
गाजीपुर : 9 अप्रैल को गाजीपुर पहुंचेगी जन अधिकार पार्टी की संविधान बचाओ भाईचारा बनाओ यात्रा, दो दिनों तक होंगे कार्यक्रम >>