गाजीपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्रों पर ड्यूटियां करने वालों का बोर्ड ने तय किया मेहनताना, बढ़ाई गई धनराशि



गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों, संकलन केंद्रों व मूल्यांकन केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों एवं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलने वाले पारिश्रमिक दर की घोषणा बोर्ड द्वारा कर दी गई है। बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष की परीक्षा हेतु पारिश्रमिक दरों में वृद्धि की घोषणा की गई है। जिसके तहत केंद्र व्यवस्थापक को प्रति पाली 100 या 200 रुपए प्रतिदिन की दर से पारिश्रमिक दिया जाएगा, जबकि अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को प्रति पाली 60 या 120 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे। वहीं कक्ष निरीक्षकों को प्रतिदिन 100 रूपए पारिश्रमिक देने का निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा बंडल वाहक को प्रति पाली 20 रुपए और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को प्रतिदिन 60 रुपए की दर से पारिश्रमिक दिया जाएगा। जबकि परीक्षा में लगे हुए लिपिक को 80 रूपए प्रतिदिन की दर से भुगतान होगा। निर्देश के मुताबिक संकलन केंद्र पर ड्यूटी करने वाले मुख्य नियंत्रक, उप नियंत्रक, सह उप नियंत्रक, कोठारी और तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दिए जाने वाले पारिश्रमिक की भी दर घोषित कर दी गई है। जिसके तहत मुख्य नियंत्रक को 75 रुपए प्रतिदिन या अधिकतम 1789 रुपए पारिश्रमिक दिए जाएंगे, जबकि उप नियंत्रक को 60 रुपए प्रतिदिन या अधिकतम 1441 रुपए दिए देय होगा। सह उप नियंत्रक को 55 रुपए प्रतिदिन या अधिकतम 1520 रुपए का भुगतान किया जाएगा। कोठारी के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों को 50 रुपए प्रतिदिन या अधिकतम 1349 रुपए दिए जाएंगे। जबकि तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 40 रुपए प्रतिदिन या अधिकतम 928 रुपए और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 20 रुपए प्रतिदिन या अधिकतम 648 रूपए दिए जाएंगे। मूल्यांकन केंद्रों पर कार्य करने वाले मुख्य नियंत्रक को 8 रूपए प्रति परीक्षक या अधिकतम 2184 रुपए दिए जाएंगे, जबकि उप नियंत्रक को 8 रुपए प्रति परीक्षक या अधिकतम 2653 रुपए देय होंगे। सह उप नियंत्रक को 7 रुपए प्रति परीक्षक या अधिकतम 2123 रुपए पारिश्रमिक मिलेगा। कक्ष नियंत्रक को 75 रुपए प्रतिदिन या अधिकतम 1658 रुपए पारिश्रमिक देय होगा, जबकि कोठारी को 50 रुपए प्रतिदिन या अधिकतम 1352 रुपए देय होगा। इसके अलावा तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 35 रुपए प्रतिदिन या अधिकतम 931 रुपए व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 18 रुपए प्रतिदिन या अधिकतम 587 दिए जाएंगे।