गाजीपुर : सिर्फ भाजपा में है समाज के प्रत्येक वर्ग को संगठन का दायित्व प्रदान करने की पारदर्शी प्रक्रिया - राज्यसभा सांसद





गाजीपुर। ‘भाजपा राष्ट्र सेवा समर्पित, समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने व स्पष्ट सोच के साथ काम करने वाला राजनैतिक संगठन है।’ उक्त बातें भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी व राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने जिला कार्यालय पर आयोजित संगठन पर्व 2024 के संगठन चुनाव के दूसरे चरण की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को संगठन दायित्व प्रदान करने की पारदर्शी प्रक्रिया सिर्फ भाजपा में है। यह हम कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है। द्वितीय चरण के चुनाव प्रक्रिया का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि धीर, गंभीर, विपरीत परिस्थितियों में भी बिना घबराहट के हमारा कार्यकर्ता ही देशहित व संगठन हित में कार्य करता है। निर्णय लेने में सक्षम, सरल, सहज व उच्च गुणवत्ता के मानक को पूरा करने वाले कार्यकर्ताओं को दायित्व देना हमारी प्राथमिकता होती है। इसके बाद उन्होंने सभी सक्रिय सदस्यों से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म अवश्य देखने की अपील की। जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण माहौल में जहां विपक्ष लगातार देश के विकास, भारतीय सभ्यता, संस्कृति से परे भ्रम और बेबुनियाद की बातों का सहारा लेकर स्वयं के राजनीतिक अस्तित्व के लिए काम कर रहा है, ऐसे में उनकी चुनौतियों के संघर्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को लगातार 365 दिन और रोज 16 से 18 घंटे समाज और राष्ट्रहित में काम करना देश की जरूरत बन गयी है। इस मौके पर जिला सह चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश राय, सक्रिय सदस्यता प्रमुख प्रवीण सिंह, भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, पारसनाथ राय, सपना सिंह, सरिता अग्रवाल, अभिनव सिन्हा, बृजेन्द्र राय, सुनीता सिंह, रामनरेश कुशवाहा, बृजनन्दन सिंह, राजेश राजभर, अवधेश राजभर, शशिकांत शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, सरोज मिश्रा, रनिका जायसवाल, शैलेश राम, साधना राय, विश्वप्रकाश अकेला आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील सिंह व संचालन दयाशंकर पांडेय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : अज्ञात कारण से 17 झोपड़ियों में लगी आग, सिलिंडर ब्लास्ट होने से महिला जिंदा जली, एक झटके में खुले आसमान के नीचे आए 14 परिवार
गाजीपुर : जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित व्यवस्था के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक, अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई के लिए सीएमओ को दिया निर्देश >>