गाजीपुर : जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित व्यवस्था के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक, अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई के लिए सीएमओ को दिया निर्देश



गाजीपुर। जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय एवं जिला टास्क फोर्स पल्स पोलियो अभियान की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रट सभागार में हुई। इस दौरान जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के तहत महिलाओं को निःशुल्क भोजन, दवा व ड्रॉपबैक की सुविधा, ओपीडी व अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए डीएम आर्यका अखौरी ने आवश्यक निर्देश दिए। आगामी 8 से 16 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा। इस मुद्दे पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहे, ओपीडी का संचालन, नियमित रूप से सीएचओ एवं एएनएम की उपस्थिति केंद्रों पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। सभी सीएचसी, पीएचसी पर सीसीटीवी कैमरों का संचालन रिकॉर्डिंग मोड पर रखने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों को हेल्थ वेनलेस सेन्टरों की क्रियाशीलता लगातार चेक करते रहने को कहा। इस दौरान उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें निःशुल्क भोजन, दवा व ड्रॉप बैक की सुविधा के साथ 48 घण्टों तक रोके जाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने ई-कवच, जननी सुरक्षा योजना, योजना के तहत भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, आशा को जेएसवाई के तहत भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। कहा कि जो भी शासन की योजनाए संचालित हो रही हैं, उनका शत-प्रतिशत व सही क्रियान्वयन हो। कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहे। इसके बाद सभी एमओवाईसी को निर्देशित किया कि सीएचसी व पीएचसी पर फॉयर सर्विस लगाए जाएं व वहां पर नजदीकी अग्निशमन केन्द्र के अधिकारी का नम्बर अवश्य लिखा जाए। साथ ही केंद्रों पर मरीजों के बैठने की व्यवस्था व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने पंजीकृत निजी चिकित्सालयों का सत्यापन कराने व जिले भर में अवैध रूप से चल रहे चिकित्सालयों पर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके बाद आमजन से अपील किया कि अगर किसी को भी सांप डंस ले तो बिना झाड़फूंक के चक्कर में पड़े, उसे तत्काल लेकर नजदीकी सरकारी अस्पताल पर पहुंचें। ताकि समय रहते एंटी स्नेक वेनम सहित अन्य उपचार करके उसकी जान बचाई जा सके। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय, एनएचएम के एसीएमओ आदि रहे।