सैदपुर : औड़िहार पहुंची बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 4 अंतर्जनपदीय तस्करों को दबोचा, 29 लाख का 116 किलो गांजा बरामद





सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार से बाराबंकी के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांजे की तस्करी कर रहे 4 अंतर्जनपदीय तस्करों को धर दबोचा और उनके कब्जे से लाखों रूपए कीमत के भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। उन्हें कोतवाली लाकर संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए पकड़े गए 1 कुंतल 16 किलो गांजे को जब्त कर लिया गया। बलिया या गाजीपुर में गांजे की बड़ी खेप की तस्करी होने की पूर्व सूचना के आधार पर बाराबंकी के एएनटीएफ की टीम बुधवार की रात औड़िहार पहुंची और कोतवाल योगेंद्र सिंह के साथ वहां जाल बिछाया। वहां एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार खड़ी थी, जिसमें अवैध गांजा लदा था। वहीं बगल में मौजूद बाइक पर तस्कर बैठे थे। इसके बाद वहां सादे कपड़ों में मौजूद टीम ने उन्हें धर दबोचा और सीओ अनिल कुमार को सूचित किया। जिसके बाद सीओ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। इसके बाद आरोपियों को थाने लाया गया। उनके पास मौजूद स्विफ्ट कार की डिग्गी के अंदर से 6 बड़ी बोरियों में रखे कुल 29 लाख रूपए कीमत का कुल 116 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। उन्होंने अपना नाम रामकुंवर यादव पुत्र स्व. रामधारी यादव निवासी गहनी फौलादपुर बहरियाबाद, रोशन यादव पुत्र अजीत यादव निवासी सिंहुका अबीरपुर मेंहनाजपुर, अजय यादव पुत्र रामसमुझ यादव व सुरेंद्र यादव पुत्र लालचंद्र यादव निवासी तियरा मेंहनाजपुर आजमगढ़ बताया। उनके पास से एक बाइक भी बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये गांजा उन्हीं का है और वो इसे बिहार व झारखंड से खरीदकर लाते हैं और यूपी में जगह-जगह व्यापार करने वाले लोगों को बेच देते हैं। आज भी एक तस्कर को देने के लिए हम यहां खड़े थे लेकिन उसके पहले ही पकड़ लिए गए। जिसके बाद गुरूवार को दोपहर 2 बजे उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई कुलदीप शर्मा, करुणेश पांडे, सूरज सिंह, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, मनीष दुबे, आलोक सिंह, वेद प्रकाश, अरविंद सिंह, दीपक कुमार, एनुद्दीन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया ने बाइक को मारी टक्कर, अधेड़ गंभीर हाल में रेफर
सैदपुर : शिक्षक की अनुपस्थिति हटवाने के बदले 10 हजार की घूस लेते सैदपुर बीआरसी में अकाउंटेंट को एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा >>