सैदपुर : शिक्षक की अनुपस्थिति हटवाने के बदले 10 हजार की घूस लेते सैदपुर बीआरसी में अकाउंटेंट को एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा





सैदपुर। नगर स्थित बीआरसी के अकाउंटेंट को एन्टी करप्शन की टीम ने सहायक शिक्षक की अनुपस्थिति हटवाने के लिए आख्या भेजने के नाम पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया। जिसके बाद महकमे में हड़कम्प मच गया। सदर के अतरौली निवासी सुजीत शर्मा पुत्र विजय शर्मा सैदपुर बीआरसी में संविदा पर अकाउंटेंट के पद पर तैनात है। वहीं मलिकपुर निवासी यशवंत सिंह नारायणपुर ककरहीं स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बतौर सहायक शिक्षक तैनात हैं। उन्होंने एन्टी करप्शन टीम से मिलकर शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि वो 28 अक्टूबर को सुबह स्कूल गए लेकिन छुट्टी के वक़्त अनुपस्थित हो गए। जिसके लिए जांच करने आये खण्ड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय ने उन्हें अनुपस्थित कर दिया। इसके बाद उनकी अनुपस्थिति हटवाने के लिए आख्या लगाने के नाम पर 10 हजार रुपये के घूस की मांग की और न देने पर फ़ाइल आगे बढ़वाने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित सहायक शिक्षक ने एन्टी करप्शन के वाराणसी यूनिट में शिकायत की। शिकायत के बाद टीम ने पीड़ित को केमिकल लगे नोटों की गड्डी दी तो वो रुपये लेकर सैदपुर बीआरसी में पहुंचे और गुरुवार की दोपहर साढ़े 12 बजे जैसे ही अकाउंटेंट को रुपये दिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा और उसका हाथ धुलवाया तो वो लाल हो गया। जिसके बाद उसे थाने लाये और मुकदमा दर्ज कराया। इधर कार्रवाई की सूचना के बाद महकमे में हड़कम्प मच गया। टीम में निरीक्षक उमाशंकर सिंह यादव के नेतृत्व में निरीक्षक नीरज सिंह, एसआई अशोक सिंह, हेकां अश्वनी पांडेय, शैलेंद्र राय, कां. अजीत सिंह, आशीष शुक्ला, सूरज गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप सिंह, चंदन उपाध्याय व विनय यादव रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : औड़िहार पहुंची बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 4 अंतर्जनपदीय तस्करों को दबोचा, 29 लाख का 116 किलो गांजा बरामद
बहरियाबाद : राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के तहत विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में प्रशिक्षुओं ने सीखे गुर, हर्बल प्लांट्स रोपकर जानें उनके औषधीय गुण >>