गाजीपुर : 4 माह के आंदोलन के बाद ग्रामीणों को मिला इंसाफ, मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद शुरू हुआ नाली का निर्माण कार्य
गाजीपुर। क्षेत्र के फतेहपुर सिकंदर स्थित कालीनगर कालोनी में नाली की समस्या को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद आखिरकार प्रशासन की आंख खुल गई और मुहल्ले में नाली का निर्माण शुरू हो गया है। जिसके बाद ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। बता दें कि मुहल्ले में ऐसी दशा हो गई थी कि मुहल्ले का सामान्य रास्ता नाली के करीब आधा फुट पानी में डूबा हुआ था। जिसमें बीते दिनों छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में मुहल्लेवासियों ने प्रदर्शन करते हुए उसमें धान रोपा था। बीते 4 माह से उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न आंदोलन आखिरकार रंग लाए और नाली निर्माण कार्य शुरू हो गया। इसके लिए कॉलोनी के करीब 250 मकानों के निवासियों का हस्ताक्षरयुक्त पत्रक भी बीडीओ व जिला प्रशासन को सौंपकर मुख्यमंत्री को भेजा गया था। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जवाब मांगे जाने पर एडीओ पंचायत शिवप्रकाश त्रिपाठी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जाम नालियों की सफाई कराने के साथ ही नाली निर्माण शुरू हो गया है। जिससे अब मुहल्ले में जलजमाव नहीं होगा। अधिकारियों द्वारा कार्य शुरू करा दिए जाने के बाद लोगों ने आभार भी जताया है।