करंडा : इंटर कॉलेज पहुंची स्वास्थ्य टीम ने किशोर व किशोरियों को शारीरिक स्वच्छता के बाबत किया जागरूक, प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
करंडा। स्थानीय इंटर कॉलेज के बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के लिए सीएचसी के आरबीएसके की टीम कॉलेज पर पहुंची। जहां राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रंगोली, मेहंदी व चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजनों के दौरान सभी किशोरियों को एनीमिया की जानकारी दी गई। साथ ही करीब 492 छात्र-छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच कराई गई। इस दौरान प्रतियोगिता में विजेताओं का चुनाव किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में टीम ने बच्चों से कहा कि वो साफ सफाई से रहें। उन्हें शारीरिक सफाई के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य भानुप्रताप सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता गोपाल, प्रधान लिपिक सुनील दुबे, साहब राम, डॉ. एसके साहनी, फार्मासिस्ट सुनील पटेल, जीएनएम ज्योत्सना राय, ममता यादव, एलटी विपिन विश्वास आदि रहे।