जखनियां : 68वें स्थापना दिवस पर एलआईसी मना रहा बीमा सप्ताह, सार्वजनिक लाभ के किए जाएंगे आयोजन





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की सैटेलाइट शाखा में 68वें स्थापना दिवस पर बीमा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक अनुराग अंजन सिंह ने बताया कि 1 सितंबर 1956 को भारत सरकार द्वारा एलआईसी की स्थापना की गई थी। जो अपने अभिकर्ताओं एवं कर्मचारी संग निष्ठा भाव से कार्य करते हुए बीमाधारकों को लाभान्वित कराने का कार्य करती चली आ रही है। बताया कि निगम की जमा पूंजी से भारत सरकार की अनेकों योजनाएं व परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। आज इंश्योरेंस के बारे में कोई भी व्यक्ति सोचता है तो वह सर्वप्रथम एलआईसी के माध्यम से अपना निवेश की गयी पूंजी को सुरक्षित समझता है। बदलते परिवेश में विश्वास के प्रतीक एलआईसी की योजनाओं में आवेदक हमारे अभिकर्ताओं के माध्यम से निवेश करता है। जो निवेशक की जमा पूंजी, भविष्य सुरक्षा के साथ ही देश की तमाम परियोजनाओं को चलाने में निर्विघ्न रूप से काम करता है। कहा कि एलआईसी की शाखा देश के हर कोने सहित विदेशों में भी चल रही हैं। स्थापना के बाद सरकार ने बीमा निगम अधिनियम पारित किया। जिससे देश के छोटे बड़े व्यवसायी, नौकरी पेशा, घरेलू मजदूरों आदि की सुरक्षा के लिए योजनाएं जारी करके लोकहित में 68 वर्षों से एलआईसी कार्य कर रही है। बताया कि स्थापना दिवस पर पूरे देश में 1 से 7 सितंबर तक बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें सभी शाखाओं में बीमाधारकों को सम्मानित करना, स्वास्थ्य शिविर लगाना, साफ सफाई आदि अनेकों कार्य किए जाते हैं। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी बैजनाथ प्रसाद, मनीष नायक, अभिकर्ता हरिनाथ यादव, वकील यादव, सतीश चंद्र, रामचंद्र राम, सुनील सिंह, सुनील कुमार, झुन्नू पांडे, रविंद्र सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नगर में जलजमाव व सिटी इंटर कॉलेज मैदान सहित अन्य प्रमुख समस्याओं को लेकर विधायक ने डीएम को सौंपा पत्रक
सैदपुर : पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता, 25 हजार के ईनामियां व वांटेड का हुआ एनकाउंटर, हत्या करके 5 माह से था फरार >>