गाजीपुर : नगर में जलजमाव व सिटी इंटर कॉलेज मैदान सहित अन्य प्रमुख समस्याओं को लेकर विधायक ने डीएम को सौंपा पत्रक





गाजीपुर। नगर में सफाई, जलजमाव आदि की समस्याओं सहित बदहाली के शिकार राजकीय सिटी इंटर कॉलेज मैदान को लेकर सपा का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिला। जहां विधायक जैकिशुन साहू ने डीएम को पत्रक सौंपकर मांग की। इस दौरान विधायक ने पत्रक देकर कहा कि नालों की सफाई न होने के कारण जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। जिससे नगर की मिश्रबाजार, कोतवाली होते हुए गोइजीतर, प्रकाश टाकीज चौराहे से एमएएच इंटर कालेज तक की प्रमुख सड़कें एकदम जर्जर हो गयी हैं। इसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कहा कि नगर में सीवर लाईन का कार्य पूरा हो जाने के बाद भी अधिकांश जगहों पर नगरपालिका की वाटर पाईप में सीवर पाइप लाइन कार्य के कारण मिश्रबाजार सहित अन्य जगहों पर लीकेज हो गए हैं। जिसके चलते कारण पानी का रिसाव होता है और इससे सड़कें पूरी तरह से खराब हो गई हैं। कहा कि मुख्य सड़कों के अलावा सभी वार्डों की सड़कें जर्जर, नाली जाम और सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। कहा कि करीब 100 साल पहले राजकीय सिटी इंटर कालेज की स्थापना हुई थी और राजकीय सिटी इंटर कालेज का मैदान ही गाजीपुर शहर का मुख्य मैदान है। जिसमें कॉलेज के बच्चों के अलावा बाहरी बच्चे भी खेला-कूदा करते थे। लेकिन बाउंड्री से सटे हुए 12 फीट के नाले में चंद्रशेखर नगर, चंदन नगर आदि से गंदा पानी आता है। वहीं कपूरपुर मुहल्ले में नाला जाम होने के चलते पोखरे का पूरा पानी मैदान में भर गया है, जिससे पूरा मैदान जलमग्न हो गया है और ये स्कूल के भवनों को भी प्रभावित कर रहा है। उन्होंने इन सभी समस्याओं के निराकरण की मांग की। इस मौके पर सचिव राजेश कुशवाहा, आमिर अली, डॉ. समीर सिंह, विस अध्यक्ष तहसीन अहमद, दिनेश यादव, सभासद शाहबान अहमद, इलियास, शाहनवाज खान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : यूपीएस के विरोध में अटेवा ने काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य, ओपीएस की मांग करते हुए जताया विरोध
जखनियां : 68वें स्थापना दिवस पर एलआईसी मना रहा बीमा सप्ताह, सार्वजनिक लाभ के किए जाएंगे आयोजन >>