पूर्व की सरकारों ने राष्ट्रीय पर्वों को बना दिया था सिर्फ औपचारिक, आज की सरकार ने हर घर को किया मनाने को प्रेरित - सुनील सिंह





गाजीपुर। आगामी स्वतंत्रता दिवस के दौरान 11 से 15 अगस्त तक सरकार के आह्वान पर चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के साथ ही भाजपा भी एक अभियान चलाएगी। इस दौरान इस महा अभियान में भाजपा कार्यकर्ता देश के महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा अमर बलिदानियों की प्रतिमा स्थलों की सफाई करते हुए माल्यार्पण व सम्मान कार्यक्रम करेगी। उक्त बातें बकुलियापुर स्थित कॉलेज पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहीं। उन्होंने इसके साथ ही देश के विभाजन की विभीषिका सहित अन्य कई कार्यक्रमों के सफल आयोजन की भी कार्यशाला में चर्चा किया। जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में राष्ट्रीय पर्व सिर्फ सरकारी कार्यक्रमों तथा औपचारिकता के रूप में जाने जाते थे। लेकिन भाजपा के नेतृत्व की सरकारों की प्रेरणा से आज राष्ट्रीय पर्व जन-जन में नये जोश और उत्साह के साथ हर घर में मनाया जाने लगा है। कहा कि तिरंगा यात्रा व हर घर तिरंगा अभियान से लोगों का राष्ट्र व राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम बढ़ा है। कहा कि कुछ लोग जनता को भ्रम मे डालकर और भय दिखाकर सत्ता में स्थापित होने का सपना देख रहे थे। लेकिन देश की जनता ने विपक्षियों को एक बार पुनः शिकस्त दे दी है। देश की जनता ये अच्छी तरह से जानती है कि देश का हित और यहां के लोग किस राजनीतिक दल के नेतृत्व की सरकार में सुरक्षित हैं। कहा कि उत्तर प्रदेश से भाजपा की लोकसभा सीटें भले ही कुछ कम हो गई हों, फिर भी केंद्र में सरकार बनने से विपक्षियों द्वारा समाज को बांटने का मंसूबा ध्वस्त हो गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान भाजपा का राष्ट्र गौरव कार्यक्रम है, जिसे पार्टी प्रतिवर्ष मनाती चली आ रही है। कहा कि प्रत्येक वर्षों की भांति पार्टी और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं। बताया कि 11 से लेकर 15 अगस्त तक संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में तिरंगा यात्रा, महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मान तथा अमर शहीद बलिदानियों के प्रतिमाओं की साफ सफाई, माल्यार्पण आदि का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर कृष्ण बिहारी राय, भानुप्रताप सिंह, बृजेन्द्र राय, पारसनाथ राय, पूर्व विधायक द्वय शिवपूजन राम, डॉ राजकुमार सिंह गौतम, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, अवधेश राय, अजिताभ राय, आनन्द राय, रामनरेश कुशवाहा, रामराज बनवासी, डॉ प्रदीप पाठक, वेंकटेश सिंह, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, बालकृष्ण त्रिवेदी, संकठा प्रसाद मिश्र, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता आदि रहे। संचालन प्रवीण सिंह तथा आभार अवधेश राजभर ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 24 वोटों के अंतर से धरी कलां गांव की प्रधान चुनी गईं कौशिल्या, भारी सुरक्षा के बीच महज ढाई घंटों में खत्म हुई मतगणना
जखनियां : अब सिर्फ सरकार व प्रशासन को ही नहीं बल्कि जखनियां के निवासियों को भी मुंह चिढ़ाने लगी हैं यहां की जर्जर सड़कें >>