सैदपुर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों संग एसडीएम ने की बैठक, संवेदन-अतिसंवेदनशील बूथों और बदमाशों के लिए दिया निर्देश





सैदपुर। आगामी चुनाव को लेकर नगर के तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में सर्किल सहित क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्षों की बैठक हुई। जिसमें कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करते हुए एसडीएम ने उन्हें निर्देश दिया। इस दौरान क्षेत्र में पड़ने वाले सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का जायजा लेकर उनकी स्थिति देखने व उनको घटाने व बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया। कहा कि क्षेत्र में जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उसमें समीक्षा करें। इसके बाद उनके घर-घर जाकर उनकी सामाजिक स्थिति जानने का निर्देश दिया। कहा कि अगर किसी तरह का कोई विवादित व्यक्ति है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करके उसे पाबंद करें। आचार संहिता का अनुपालन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी से कहा कि वो बूथों पर जाएं और कोई कमियां मिले तो अवगत कराएं, ताकि समय रहते सुधार किया जा सके। इस मौके पर कोतवाली के एसएसआई प्रताप नारायण सहित खानपुर, सादात, बहरियाबाद, शादियाबाद आदि थानों से प्रतिनिधि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : डेढ़ किलो गांजा संग कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पहले से पॉक्सो व असलहे की तस्करी सहित दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमे
सैदपुर : भाई-बहन लगने वाले 2 लड़कियों व युवक ने सार्वजनिक रूप से रिश्तों को किया तार-तार, पकड़े जाने के बाद दोनों कर रहीं शादी की जिद >>