नंदगंज : डेढ़ किलो गांजा संग कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पहले से पॉक्सो व असलहे की तस्करी सहित दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमे





नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से डेढ़ किलो गांजा भी बरामद हुआ। उसे जेल भेज दिया गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मणपुर मोड़ पर चेकिंग शुरू की और वहां से संदिग्ध को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से डेढ़ किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। उसने अपना नाम छोटू बिंद पुत्र वीरेंद्र बिंद निवासी सहेड़ी बताया। उसने बताया कि वो गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है और गांजा बेचता है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ नंदगंज थाने में पूर्व में भी 6 मुकदमे दर्ज थे। जिसमें असलहों की तस्करी व नाबालिग संग अपराध के चलते पॉक्सो का भी मुकदमा शामिल था। टीम में एसआई आनंद गुप्ता व कांस्टेबल आनंद पटेल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 102 साल की अवस्था में ब्रह्मलीन हुए सद्गुरू अचल साहेब, नंदगंज में हुई शोकसभा
सैदपुर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों संग एसडीएम ने की बैठक, संवेदन-अतिसंवेदनशील बूथों और बदमाशों के लिए दिया निर्देश >>