मोहन भागवत के आने पर जिला पंचायत ने करोड़ों की लागत से बनवाई थी घटिया सड़क, 6 माह में ही हुआ ध्वस्त
जखनियां। क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ के अति प्राचीन भवन तक जाने वाले नव निर्मित सड़क व डिवाइडर घटिया निर्माण के चलते पूरी तरह से ढह गया। इसे कुछ माह पूर्व ही जिला पंचायत द्वारा द्वारा करोड़ों रूपए की लागत से बनवाया गया था। लेकिन घटिया निर्माण के चलते सोमवार की सुबह फूल व बागवानी के लिए सफाई करते समय ये भरभराकर ध्वस्त हो गया। बता दें कि मठ से 500 मीटर दूर बंगले पर जाने के लिए जिला पंचायत विभाग द्वारा सड़क व बीच में डिवाइडर का निर्माण कराया गया था। इसके लिए विभागीय टेंडर भी निकाला गया था। सड़क के बीचो बीच डिवाइडर पर फूल पौधे लगाने की भी व्यवस्था की गई थी। लेकिन सोमवार की सुबह बंगले के केयरटेकर द्वारा डिवाइडर पर फूल पौधों की जगह उग आए झाड़ियों को साफ किया जा रहा था। तभी घटिया निर्माण की वजह से अचानक डिवाइडर का काफी बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। जिसमें सफाई कर रहा कर्मचारी बाल-बाल बचा। जिसके चलते मठ से लेकर बंगले तक जाने वाली सड़क दलदल बन गई है। इसके चलते श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी हो रही है। बता दें कि कुछ माह पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत का मठ पर आगमन हुआ था। उसी समय ये सड़क आनन फानन में बनाई गई थी। लेकिन उनके जाने के बाद सड़क का निर्माण अधूरा ही छोड़ दिया गया था। अभी एक हफ्ते पूर्व ही उक्त सड़क को पिच मार्ग बनाया गया है और वो पिच भी कई जगह से झड़ गई है और कई जगह सड़क धंसकर दलदल के शक्ल की हो गई है। सिद्धपीठ से जुड़े लौटू प्रसाद प्रजापति, श्रीराम जायसवाल, अरुण सिंह, प्रमोद वर्मा आदि ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा उक्त निर्माण की जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही संबंधित ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों पर भी विभागीय कार्रवाई करने की मांग भी की।