लोगों को हीट वेव से बचाने के लिए आपूर्ति निरीक्षक ने चलाया अभियान, शिविर लगाकर दी जानकारी





जखनियां। क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चल रही हीट वेव से लोगों के बचाव के लिए शासन के निर्देश पर जागरूकता शिविर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर हिट एक्शन प्लान के तहत आपूर्ति निरीक्षक पीके गुप्ता द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों को लू से बचने के उपाय बताए गए। कहा कि कड़ी धूप व तेज गर्म हवा चलने पर घरों से बाहर न निकलें। हल्के रंग व सूती कपड़ों का उपयोग करें, घर से बाहर निकलते समय अपने साथ पानी की बोतल आदि रखें। दिन भर तरल पदार्थ का सेवन करते रहें। नशीले पदार्थ, शराब आदि का सेवन न करें। कहा कि जरा सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। बताया कि आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए प्राथमिक उपचार की जानकारी स्वयं भी रखें। गंभीर स्थिति होने पर सरकारी चिकित्सालयों में संपर्क कर तत्काल इलाज कराना शुरू कर दें। उन्होंने सरकारी सस्ता गल्ला के दुकानदारों में पंपलेट वितरित करते हुए आने वाले लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर रामाधार गुप्ता, सुभाष गुप्ता, राकेश, प्रमोद, दिनेश राम, विजय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वादे के बावजूद देवकली में नहीं बनी सर्विस लेन व नाली, दुर्घटनाओं में असमय जान गंवा चुके हैं कई लोग
मोहन भागवत के आने पर जिला पंचायत ने करोड़ों की लागत से बनवाई थी घटिया सड़क, 6 माह में ही हुआ ध्वस्त >>