दो गुटों में टकराव कराने को समाज विरोधी तत्वों ने इमिलिया व डंडापुर में तोड़ी अम्बेडकर व रविदास प्रतिमाएं, एसडीएम ने खड़े होकर लगवाया कैमरा
नंदगंज। थानाक्षेत्र के डंडापुर व इमिलिया गांव में अराजक तत्वों ने समाज में उपद्रव फैलाने की नीयत से डॉ भीमराव अंबेडकर की 2 व सन्त रविदास की 1 प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब उधर बस्ती के लोग पहुंचे तो स्थिति देख हड़कम्प मच गया। मौके पर लोगों ने धरना शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। थानाध्यक्षे केपी सिंह ने समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने। जिसके बाद एसडीएम व सीओ ने पहुंचकर समझाया और आवश्यक कार्य कराए जाने की बात कही, जिसके बाद धरना खत्म हुआ। इस दौरान घण्टों तक ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बीती रात अराजक तत्वों में समाज में अराजकता फैलाने की नीयत से इमिलिया गांव में मौजूद अम्बेडकर प्रतिमा को तोड़ दिया। वहीं डंडापुर में भी अगल बगल मौजूद अम्बेडकर व रविदास प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके चलते सुबह से ही ग्रामीणों ने दोनों स्थानों पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर तत्काल कई थानों की फोर्स पहुंच गई। थानाध्यक्ष केपी सिंह ने समझाया तो अराजक तत्व नहीं माने। दरअसल डंडापुर में तीसरी बार अराजक तत्वों ने प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया था। जिसके चलते लोगों में आक्रोश था। काफी देर बाद उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल व क्षेत्राधिकारी बलराम मौके पर पहुंचे और समझाया। इसके बाद इमिलिया में प्रतिमा के ज्यादा क्षतिग्रस्त होने के कारण वहां तत्काल नई प्रतिमा लगवाई गयी और डंडापुर में प्रतिमा को ज्यादा नुकसान न होने के कारण वहां दोनों प्रतिमाओं की मरम्मत कराने के साथ ही जनसमुदाय के सहयोग से तत्काल वहां पर सीसीटीवी कैमरा व रोशनी के लिये लाइट लगवाई गयी। तब जाकर घण्टों बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन खत्म हुआ। प्रदर्शन के दौरान दोनों जगह सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष जमकर नारेबाजी कर रहे थे। एसडीएम व सीओ ने समझाकर नारेबाजी खत्म कराया।