विद्युत तारों से निकली चिंगारी से डोरा में लगी आग, 10 बिस्वा में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप



सादात। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गर्मियों में हर साल किसानों को भारी क्षति का सामना करना पड़ता है। सोमवार को एक बार फिर से सादात थानाक्षेत्र के डोरा में तारों से निकली चिंगारी ने 10 बिस्वा से अधिक क्षेत्र में फैली गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। गांव निवासी तिलकू राम ने करीब 1. बिस्वा में गेहूं बोया था। इस बीच आज तारों में स्पार्किंग के चलते चिंगारी निकली और पककर तैयार खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते तिलकू की पूरी फसल जलकर राख हो गई। वहीं ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग को अगल-बगल के खेतों में फैलने से रोक लिया। अन्यथा दर्जनों खेतों की फसलें जलकर राख हो सकती थीं। प्रधान प्रतिनिधि डा. अनिल राय ने जेई और एसडीओ के साथ ही क्षेत्रीय लेखापाल तथा एसडीएम को तत्काल इसकी सूचना देकर पीड़ित किसान को मुआवजा दिए जाने की मांग की। जिसके बाद मौके पर लेखपाल पहुंचा और नुकसान का आंकलन किया। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है कि हर साल किसानों की फसलों को काफी नुकसान होता है। खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार काफी ढीले होकर लटक रहे हैं। इनकी मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है।