सैदपुर : परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए पुराने पेपर दिखाकर पुलिस का पेपर आउट होने की अफवाह फ़ैलाने वाले 5 गिरफ्तार
सैदपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सियावां के परीक्षा केन्द्र आदर्श इंटर कॉलेज पर पेपर आउट होने की अफवाह फैलाने वाले 5 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया है। वो पुराने पेपर दिखाकर अभ्यर्थियों को भड़काना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। एसआई भानुप्रताप सिंह मय फोर्स आदर्श इण्टर कालेज पर चल रही यूपी पुलिस परीक्षा में शांति व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे। इस बीच केंद्र पर कुछ अराजक तत्व किस्म के लोग पुराने पेपर दिखाकर परीक्षा का पेपर लीक होने की बात कहकर अफवाह फैलाने और लोगों को भड़काने लगे। जिसके बाद एसआई ने गोलू यादव पुत्र रामनगीना यादव निवासी मोलनापुर तालगाँव भुड़कुड़ा, रिवनीश पुत्र इन्द्रपाल यादव व अमन यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासीगण बोझवां झोटना भुड़कुड़ा, सत्यम पुत्र ओमप्रकाश निवासी उचहुआं थाना तरवाँ आजमगढ़ व शैलेन्द्र यादव पुत्र रामजी यादव निवासी वृंदावन बहरियाबाद को पकड़ लिया। उनके पास से 2 मोबाइल व पुरानी परीक्षाओं के कुल 28 पेपर बरामद हुए। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।