ग्रामीणों संग भाजपा ने की बैठक, श्रम मजदूर कार्ड के तहत 15 बड़ी योजनाओं की दी गई जानकारी





देवकली। स्थानीय गांव में श्रम मजदूर कार्ड के बाबत जागरूकता के लिए भाजपा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी के आवास पर श्रम मजदूर कार्ड के तहत 15 बड़ी योजनाओं के बाबत ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस दौरान सोनू तिवारी को जिला प्रभारी बनाया गया। भाजपा के सह संयोजक अनिल पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की गई हैं, जिसमें अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी योजनाओं का लाभ उठा रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों की गरीबी हटा रहे हैं। देश के 80 प्रतिशत गरीबों तक राशन पहुंच रहा है। धर्मेंद्र पाण्डेय, सह संयोजक डॉ गीता रानी आदि ने बताया कि लोगों को लगातार जागरूक करने में हम जुटे हुए हैं, ताकि आप सभी ई-श्रम कार्ड को जरूर बनवाएं। इस मौके पर अभिषेक चौबे, प्यारे लाल प्रसाद, नीलम चौबे, महेश चौबे, नीलेश दूबे, प्रधान सर्वचंद उर्फ पप्पू, विजय बिंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बेहतर कंडीशन होने पर भी दोबारा निर्माण के नाम पर 2 साल पहले उखाड़ी गई थी सड़क, नहीं बनी दोबारा
सैदपुर : परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए पुराने पेपर दिखाकर पुलिस का पेपर आउट होने की अफवाह फ़ैलाने वाले 5 गिरफ्तार >>