बेहतर कंडीशन होने पर भी दोबारा निर्माण के नाम पर 2 साल पहले उखाड़ी गई थी सड़क, नहीं बनी दोबारा





करंडा। क्षेत्र के सौरम में थाने का पुरा चौमुहानी से करीब एक किलोमीटर तक के खड़ंजे को अब तक न लगवाए जाने के चलते आवागमन में लोगों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस खड़ंजे को दो वर्ष पूर्व उखड़वा दिया गया था। लेकिन अभी तक नहीं बनने से ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कते होती हैं। सौरम निवासी अनिल यादव ने बताया कि सौरम गांव से थाने का पुरा चौमुहानी तक लगे खड़ंजे को पुनर्निर्माण के नाम पर दो साल पहले उखाड़ दिया गया था। लेकिन दुर्भाग्य ये है कि आज तक उस खड़ंजे को दोबारा नहीं लगवाया गया। जिसके चलते पहले की बची खुची सड़क भी खत्म हो गई और लोगों को आने जाने में काफी समस्या होती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त सड़क पर अतिशीघ्र खड़ंजा लगाये जाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< युवा चौपाल कार्यक्रम के लिए भाजयुमो की हुई कार्यशाला, सफल आयोजन के लिए युवाओं में भरा गया जोश
ग्रामीणों संग भाजपा ने की बैठक, श्रम मजदूर कार्ड के तहत 15 बड़ी योजनाओं की दी गई जानकारी >>