सादात के रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अंबार, सिर्फ अधिकारियों के आने पर होती है सफाई, स्थिति हुई बदतर
सादात। स्थानीय रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर समुचित साफ सफाई न होने से प्लेटफार्म पर कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। प्लेटफार्म संख्या दो पर काफी गंदगी देखी जाती है, जिसे लेकर स्टेशन प्रशासन बेपरवाह बना है। ऐसे में वाराणसी की तरफ जाने वाली ट्रेनों को पकड़ने के लिए प्लेटफार्म दो पर पहुंचने वाले यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है। यात्रियों का कहना है कि प्लेटफार्म एक पर तो यदा कदा झाड़ू लगाई जाती है लेकिन प्लेटफार्म दो पर तो जब कोई रेलवे अधिकारी आने वाला होता है, तभी झाड़ू लगता है। इसी प्लेटफार्म पर पूरब की तरफ कैम्पिंग कोच फॉर ट्रैक मशीन स्टॉफ का कोच खड़ा रहता है। इसके आसपास भी कचरे का अंबार लगा रहता है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग किया है कि स्टेशन प्लेटफार्म पर सही ढंग से साफ सफाई कराई जाय।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज