बेमौसम बारिश ने बढ़ाई आमजन की मुश्किलें लेकिन बेहद कम हो गई सर्दी, पूरी रात व दिन में कई बार हुई बारिश





सैदपुर/जखनियां। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बीती रात से पूरे क्षेत्र में बारिश शुरू हुई। रविवार की रात करीब 8 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हुई और रात करीब 2 बजे जो तेज बारिश शुरू हुई, वो सुबह तक चली। इसके बाद भी दिन में कई बार बारिश हुई। लगातार बारिश होने के चलते नगर सहित पूरे क्षेत्र की सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया। हालांकि असमय बारिश होने के चलते उम्मीद के अनुसार ठंड में बिल्कुल कमी हो गई। लेकिन सड़कों पर पूरे दिन लोगों का आवागमन न के बराबर हो गया। सड़कों पर कीचड़ बढ़ जाने के चलते फिसलन बढ़ गई। जखनियां कस्बे की टूटी सड़क के गड्ढे में पानी जमा होने से पैदल राहगीरों को बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, तहसील मुख्यालय आदि किसी भी जगह जाना मुसीबत हो गई है। लोगों के कपड़े भी खराब हो रहे हैं। वहीं वाहनों के चलते कीचड़ के छींटे दुकानों में भी जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण कस्बे के दुकानदार ही हैं, जिन्होंने पानी निकासी वाली नालियों पर अतिक्रमण करके उन्हें पाट दिया है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती है और पानी सड़क पर ही फैल जाता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मनिहारी के प्राथमिक स्कूल में दिव्यांग शौचालय पूरा हुए बिना उतार ली गई धनराशि, सहायक विकास अधिकारी ने कही जांच की बात
राजापुर में 12 से 15 फरवरी तक होगा पंचम धाम महायज्ञ, देश भर से होगा मनीषियों, समाजसेवियों व धर्मज्ञों का जुटान >>