मनिहारी के प्राथमिक स्कूल में दिव्यांग शौचालय पूरा हुए बिना उतार ली गई धनराशि, सहायक विकास अधिकारी ने कही जांच की बात
गाजीपुर। एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो दूसरी तरफ उनके कई मातहतों पर लगने वाले लगातार भ्रष्टाचार करने के आरोपों में कोई कमी आती नहीं दिख रही है। स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका और कागजों में उनका निर्माण पूर्ण दिखाकर पूरी धनराशि निकाल ली गई। काफी समय बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी जिम्मेदार की इस तरफ नजर नहीं पड़ी। जिसके चलते दिव्यांग छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामला मनिहारी के चकमहताब स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। जहां दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय का निर्माण शुरू किया गया लेकिन आज तक उसमें अब तक न कोई सीट बिठाया गया है और न ही रैंप की रेलिंग लगाई गई है। जिसके चलते दिव्यांग बच्चों को लाभान्वित करने का सरकार का उद्देश्य ही पूरा नहीं हो पा रहा है। जब इन कार्यों के लिए ग्राम पंचायत के खाते से प्रधान द्वारा 1 लाख 36 हजार रूपए भी आहरित कर लिए गए हैं। इस बाबत जब ग्राम विकास अधिकारी से पूछा गया तो उनके माथे पर चिंता की लकीरें आ गईं। फिर उन्होंने कहा कि जल्द ही दिव्यांगों के शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा। इस बाबत सहायक विकास अधिकारी पंचायत उदित नारायण यादव ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। अगर ऐसा हुआ है तो बहुत ग़लत है। मामले की जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।