परिवार परामर्श केंद्र में लगा शिविर, समझाने के बाद 6 परिवारों की हुई सकुशल विदाई
गाजीपुर। क्षेत्र के पुलिस लाइन परिसर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में शिविर लगाया गया। जहां कुल 17 परिवारिक वाद प्रस्तुत हुए। जिसमें 6 मामलों का सकुशल निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान रीना पत्नी उमेश कुमार भारती निवासी मिठवार थाना फेफना बलिया की शिकायत थी कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिये हमेशा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं, जिस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगो को समझाकर विदाई करवाई गई। किरन भारती पत्नी बलवन्त कुमार निवासी सिधउत कासिमाबाद की शिकायत थी कि उसके साथ उसके पति का शारीरिक संबंध ठीक नहीं है और वो उससे हमेशा दूरी बनाये रहते हैं। जिस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। रानी देवी पत्नी सोनू कुमार निवासी मीरनपुर सक्का की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध सम्बन्ध उसकी पड़ोसन से है। जिस पर पति और पड़ोसन को समझाकर विदाई करवाई गई। अनीता देवी पत्नी शिवप्रसाद निवासी सरौली थाना जंगीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके और बच्चों का खर्च वहन नहीं करते हैं, जिसके कारण वह आर्थिक रूप से परेशान रहती है। जिस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। प्रियंका विश्वकर्मा पत्नी अमर विश्वकर्मा निवासी आरीपुर नोनहरा की शिकायत थी उसके पति और ससुराल वाले दहेज के लिये उसको ताना मारते रहते हैं, जिस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। अंजली यादव पत्नी प्रदीप कुमार यादव निवासी मल्लपुर थाना हलधरपुर मऊ की शिकायत थी कि उसके पति शारीरिक व मानसिक रूप से उससे दूरी बनाये हुए हैं। जिस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। दुर्गावती पत्नी अंगद निवासी बरौली शादियाबाद की शिकायत थी कि उसके पति बाहर जाकर कमाते हैं और ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। इस दौरान कुल 6 मामलों को कुशलता के साथ बंद कर दिया गया। वहीं दो मामलों में दोनों पक्ष व 2 मामलों में सिर्फ एक ही पक्ष मौजूद था। इस मौके पर सरदार दर्शन सिंह, विक्रमादित्य मिश्र, शिवशंकर तिवारी, वीरेन्द्र नाथराम, सोनिया सिंह, सरिता गुप्ता, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र वर्मा, आरक्षी आलेश कुमार, महिला आरक्षी रोली सिंह, रागिनी चौबे, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी, महिला प्रांतीय रक्षा दल गीता देवी आदि रहे।