जखनियां में बीएड की 94 छात्राओं में वितरित किया गया स्मार्टफोन





जखनियां। क्षेत्र के कुतुबपुर खेताबपुर स्थित उदय प्रताप महिला महाविद्यालय में बीएड की 94 छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता भानुप्रताप सिंह द्वारा किया गया। कहा कि स्मार्टफोन के जरिए छात्राएं अपने शिक्षा को उच्च आयाम दे सकती हैं और ज्ञान को बढ़ा सकती हैं। कहा कि स्मार्टफोन रोजगार भी प्रदान करने में सहयोग कर सकता है। कहा कि डिजिटल भारत का प्रधानमंत्री का सपना तेजी से पूरा हो रहा है। उन्होंने छात्राओं से स्मार्टफोन का सदुपयोग करके जीवन को एक मुकाम देने की अपील की। इस मौके पर प्रबंधक उदय प्रताप यादव, संस्थापक गामा यादव, प्रेमचंद वीरेंद्र कुमार, विवेक यादव, बीडीसी रोहन चौरसिया, दीपक सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को समय से वाराणसी पहुंचाकर एंबुलेंस ने बचाई जान
परिवार परामर्श केंद्र में लगा शिविर, समझाने के बाद 6 परिवारों की हुई सकुशल विदाई >>