चोरी हो चुके 5 मोबाइलों को सादात पुलिस ने किया बरामद, वापिस पाकर मालिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान





सादात। स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों कई बार में अलग-अलग स्थानों से गायब हुए पांच मोबाइलों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 75 हजार रूपए है। इसके बाद सभी मोबाइलों के मालिकों को सूचना देकर आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा संचालित पोर्टल पर विभिन्न तिथियों में गुमशुदा मोबाइलों की रिपोर्ट पंजीकृत कर उनकी बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इस मामले में सादात पुलिस टीम ने उम्दा काम करते हुए करीब 75 हजार रूपए कीमत के कुल 5 मोबाइलों को बरामद किया। बरामद मोबाइलों को पाकर उनके मालिक काफी प्रसन्न नजर आए और पुलिस टीम का आभार जताया। लाभार्थियों में विशाल यादव निवासी डढ़वल सादात, विवेक कुमार निवासी वार्ड चार सादात, प्रवीण वर्मा निवासी मौधियां सादात, विनोद यादव निवासी खानापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही व रम्भा चौहान निवासिनी चांदमारी इमिलिया थाना सरायलखन्सी मऊ रहे। टीम में थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, कां. अभिषेक सिंह यादव, राजकुमार यादव, आशीष यादव, विनेश पाल, कृष्णा कन्नौजिया आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर के दो गांवों में चोरों ने परिजनों को घर में बंद कर किया चोरी का प्रयास, एक घर से कर सके कपड़ों की चोरी
नंदगंज : चाय बनाते समय घरेलू गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, घर के उड़े परखच्चे, आग से हजारों कीमत का सामान राख >>