नंदगंज : चाय बनाते समय घरेलू गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, घर के उड़े परखच्चे, आग से हजारों कीमत का सामान राख





नंदगंज। थानाक्षेत्र के धरवां में रविवार की सुबह साढ़े 7 बजे चाय बनाते समय घरेलू गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते छप्पर वाला मकान ध्वस्त हो गया और उसमें आग लग जाने से हजारों रूपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। धरवां निवासिनी ममता बिंद पुत्री अभय बिंद सुबह साढ़े 7 बजे चाय बनाने के लिए चूल्हा ऑन किया। उसके पास उज्ज्वला योजना के तहत भारत गैस का कनेक्शन था। जैसे ही उसने रेगुलेटर ऑन किया तो गैस रिसने लगा। उसे गंध आई तो उसने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग रिसाव वाली जगह पर भी लग गई, जिससे वो शोर मचाते हुए अपने परिजनों को लेकर बाहर भागी। इसके बाद सिलिंडर में आग लगने का पता चला तो आसपास के लोग अंदर जाकर एक बार आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब आग नहीं बुझी तो वो बाहर आ गए। इसके काफी देर बाद सिलिंडर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया। जिसके चलते जहां घर के ऊपरी हिस्से के परखच्चे उड़ गए, वहीं आग फैल जाने के चलते गृहस्थी के सामान जलने लगे। ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया और करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखे आभूषण, कपड़े, अनाज, मोबाइल, बेड, नकदी आदि जलकर राख हो गए। इसके बाद पुलिस व भारत गैस एजेंसी को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक आग बुझाया जा चुका था। इस बाबत ग्राम प्रधान बिंदु राणा ने बताया कि पीड़ित को मदद दिलाने के लिए एसडीएम से गुहार लगाई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चोरी हो चुके 5 मोबाइलों को सादात पुलिस ने किया बरामद, वापिस पाकर मालिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
बहन मायावती पीजी कॉलेज में स्नातक व बीएड के 113 प्रशिक्षुओं को मिला ‘योगी’ का स्मार्टफोन, पाकर चहके लाभार्थी >>