अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर प्रतिमा, मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ सहित कई थानों की फोर्स





जखनियां। भुडकुडा थानाक्षेत्र के सोफीपुर में अंबेडकर प्रतिमा की उंगली को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को देर शाम होते ही गांव के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए। प्रधान प्रतिनिधि आदर्श कुमार ने तत्काल कोतवाल तारावती यादव को सूचना दी। जिसके बाद वो मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंच गई। उनके बाद उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह व क्षेत्राधिकारी शेखर भी पहुंचे। वहीं ग्रामीणों की उग्र भीड़ को देखकर मौके पर दुल्लहपुर व शादियाबाद की पुलिस भी पहुंच गई। बाद में अधिकारियों द्वारा प्रतिमा की मरम्मत के आश्वासन पर लोगों का आक्रोश शांत हुआ। कोतवाल ने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फूले नहीं समा रहे फूली गांव के लोग, अंजू ने पीसीएस-जे परीक्षा में 116वां स्थान पाकर बढ़ाया जनपद व गांव का मान
हसनपुर डगरा पर अज्ञात हाल में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, बैग में मिले नक्शे सहित अन्य सामान >>