हसनपुर डगरा पर अज्ञात हाल में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, बैग में मिले नक्शे सहित अन्य सामान



सैदपुर। थानाक्षेत्र के हसनपुर डगरा पर अज्ञात परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर समाजसेवी अभिषेक साहा व गोविंद साहनी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद समाजसेवी ने बिखरे हुए शव के टुकड़ों को जुटाकर पुलिस बैग में रखा। जहां से पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुल्लहपुर के सुल्तानपुर जलालाबाद निवासी 19 वर्षीय सोनू यादव पुत्र रामनगीना अज्ञात परिस्थितियों में ट्रेन से कट गया। उसका शरीर क्षत विक्षत होकर बिखर गया था। ये देख मौके पर भारी भीड़ जुट गई, शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मृतक ट्रेन की जद में कैसे आया, इसका पता नहीं चल सका है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वो किसी ट्रेन से जा रहा था, गेट पर बैठे होने के चलते वो नीचे गिर गया। जबकि उसकी क्षत विक्षत लाश देखकर ये लग रहा है कि उसके ट्रेन के सामने आने के कारण ऐसा हादसा हुआ है। अगर वो चलती ट्रेन से गिरता तो उसे चोट लगती, न कि वो पहियों से कई हिस्सों में कटता। बहरहाल, सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। मृतक के पास के लाल बैग मिला, जिसमें रजिस्टर, कागज सहित किसी जमीन का नक्शा आदि रखा था। दो भाई व एक बहन में सबसे छोटे सोनू की बीते मई 2022 में शादी हुई थी। वो परिवार के भरण पोषण के लिए जेसीबी चलाता था। घटना के बाद उसकी पत्नी करिश्मा व मां पियासी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।