सैदपुर क्षेत्र में धूमधाम से मना रक्षाबंधन, मुहूर्त के असमंजस के चलते पर्व पर भी स्कूल खुलने से भाई-बहनों को हुई परेशानी





सैदपुर। रक्षाबंधन का पावन पर्व बेहद धूमधाम से पूरे क्षेत्र में मनाया गया। इस दौरान सभी बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रेशम की डोर बांधी। इसके बाद उन्हें तिलक लगाया और आरती उतारी। राखी बांधने के बाद भाइयों ने बहनों को उपहार दिए, वहीं बहनों ने उनसे रक्षा का वचन लिया। रक्षाबंधन पर्व के दौरान मुहूर्त को लेकर लोगों में संशय था, जिसके चलते कुछ लोगों ने कल ही पर्व मना लिया तो कुछ लोगों ने आज मनाया। वहीं इसी असमंजस के चलते आज स्कूल भी खुले रहे, जिससे बहनों व भाइयों को काफी परेशानी हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने इस रक्षाबंधन पर अनोखे उपहार दिए। एक युवक ने बहन को तिरंगा तो कुछ ने उपहार में पौधा दिया। वहीं कई जगहों पर अनोखी राखी मनी। कुछ बहनों के भाई न होने पर उन्होंने आपस में ही एक दूसरे को राखी बांधी तो कुछ जगहों पर मां-बाप के इकलौते सन्तान होने पर पिता को उनकी बेटियों ने राखी बांधकर बधाई दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धरसौना में पानी से भरे गड्ढे में साइकिल के साथ मिली अज्ञात युवक की लाश, मचा हड़कम्प
रक्षाबंधन पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से शराब सेल्समैन की दर्दनाक मौत, राखी पर साले को जा रहा था लाने >>