धरसौना में पानी से भरे गड्ढे में साइकिल के साथ मिली अज्ञात युवक की लाश, मचा हड़कम्प



सैदपुर। क्षेत्र के धरसौना में एक अज्ञात युवक की लाश बरसाती पानी से भरे गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गयी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लाश के साथ ही एक साइकिल में पानी में डूबी थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सैदपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक साहा को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे और पुलिस के निर्देश पर शव को गड्ढे से निकालकर पुलिस के बैग में रखा। युवक ने काला टीशर्ट, आसमानी लाइनिंग वाला पैंट व जूता पहने था, उसका शव पानी में डूबा हुआ था। जिसके चलते कई तरह की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस शव के शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज