गाजीपुर : महिला भूमिहार समाज की जिला इकाई का हुआ गठन, भूमिहार समाज की महिलाओं ने किए कार्यक्रम





गाजीपुर। पूरे क्षेत्र में चल रही महिला भूमिहार समाज के गाजीपुर इकाई का गठन किया गया। इस दौरान नगर के एक होटल में सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूनम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात महिला भूमिहार समाज की महिलाओं ने एक दूसरे का स्वागत किया। सम्मेलन में समाज की महिलाओं ने नृत्य, संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किए। संस्थापिका डॉ राजलक्ष्मी राय ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए समर्पित होकर कार्य करना महिला भूमिहार समाज का प्रमुख उद्देश्य है और संगठन का सेवा भाव हमेशा सर्वोपरि रहेगा। इस मौके पर डॉ मंजुला चौधरी, डॉ विनीता राय, कुसुम राय, सुषमा राय, कनकलता, प्राची राय, रंजना राय, अर्चना राय, शिप्रा राय, वंदना, डॉ किरन, प्रिया राय, अंजना राय, मनोरमा राय, हीरामणि, शोभा, चिंता, ज्योति, सुमन राय, अनीता, स्मिता, गायत्री, नीलिमा, पायल, नीलू, रिमझिम आदि रहे। संचालन डॉ ऋचा राय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : गाजीपुर की शिल्पी ने राज्य स्तर के एथलेटिक्स में जीता स्वर्ण पदक, आगामी जून में अमेरिका में करेंगी प्रतिभाग
रेवतीपुर : चैता कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां, बिहार को हराकर यूपी ने जीता खिताब >>