गाजीपुर : कांग्रेस ने डीएम को सौंपा राज्यपाल को संबोधित पत्रक, मांगों पर जल्द निर्णय लेने की मांग





गाजीपुर। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपा और उस पर कार्यवाही की मांग की। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने पत्रक देते हुए स्कूलों में हर साल बढ़ने वाली फीस पर रोक लगाने, तय किए गए दुकानों से कॉपी-किताब, यूनिफॉर्म खरीदने की बाध्यता को खत्म करने, पेट्रो पदार्थों को सस्ता करने की मांग की। गुरूवार को पूरे क्षेत्र में आए तूफान आदि से नष्ट हुए किसानों की फसल का तत्काल मुआवजा भी देने की मांग की। कहा कि इन मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक अमिताभ दुबे, ज्ञानप्रकाश सिंह मुन्ना, सुमन चौबे, राजीव कुमार सिंह, रामनगीना पांडे, राजेश गुप्ता, सदानंद गुप्ता, संजय साहू, माधव कृष्ण, सुशील कुमार सिंह, कृष्णानंद तिवारी, विजय शंकर पांडे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : कुशवाहा महासभा ने धूमधाम से मनाई महात्मा फुले की जयंती, योगदानों को किया याद
भीमापार : गांव चलो अभियान के तहत मिर्जापुर व बिजरवां में जिपं अध्यक्ष ने घर-घर जाकर दी जानकारी >>