गाजीपुर : सरकार की योजना गिनाने को घर-घर गईं राज्यसभा सांसद





गाजीपुर। भाजपा के स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के 6वें दिन केन्द्र सरकार के 11 वर्ष व प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर चलाए जा रहे गांव व वार्ड चलो अभियान के क्रम में राज्यसभा सांसद ने दो विधानसभाओं में लोगों को जानकारी दी। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने जंगीपुर के रूहीपुर व सदर के कलौता गांव में जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत की। इसके बाद देवस्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए बूथ समिति की बैठक कर जनसंवाद किया। इसके बाद गांव के वरिष्ठ भाजपा नेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर काशीनाथ चौहान, शशिकांत शर्मा, मनोज बिंद, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, अजय राय दारा, रामजी बलवंत, सोमेश मोहन राय, संजय बिंद, ऋषि कुशवाहा, रोली शर्मा आदि रहे। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने जंगीपुर के रमवल में मेठ बिंद, आशुतोष राय के साथ अभियान चलाया। पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने मुहम्मदाबाद के नोनहरा स्थित राम जानकी मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया और घर-घर लोगों को जानकारी दी। इसके बाद पंचायत भवन का निरीक्षण कर बूथ समिति की बैठक को सम्बोधित किया। इस मौके पर सुरेश गिरी, शंभू गुप्ता, त्रिलोकी कुशवाहा, दीपमाला श्रीवास्तव, कैलाश कुशवाहा, रमाशंकर राम, जनार्दन राजभर, सुधीर राय आदि रहे। सदर के नगर स्थित रायगंज मुहल्ले में जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, प्रीति गुप्ता, नन्दू कुशवाहा, हर्षित सिंह, शशिकांत शर्मा, काशीनाथ चौहान, सुरेश बिन्द, मोहन बिंद, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : मसूदपुर के उप्रा विद्यालय में अव्वल बच्चों को किया गया सम्मानित, वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
जखनियां : रेलवे की जमीन पर किए अवैध निर्माण को आरपीएफ ने कराया जमींदोज, दी चेतावनी >>